घर के पीछे मिला अज्ञात शव, पुलिस कर रही छानबीन
Kod


कोडरमा, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो के वार्ड संख्या- 17 में शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। दरअसल उक्त शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से सड़े गले अवस्था में है।

जानकारी के अनुसार गुमो के वार्ड संख्या-20 में झखर महतो नामक एक व्यक्ति के मकान के पिछले हिस्से से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद लोग इसके कारण की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच मंगलवार को बगल के घर के छत पर खेल रहे एक बच्चे को दिखा कि एक अधेड़ सा व्यक्ति झखर महतो के घर के पीछे संकरे से गली में फंसा हुआ था और उसका चेहरा पूरी तरह से गला हुआ था। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना झखर महतो के भतीजे को फोन कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर झखर महतो का भतीजा घर पहुंचा और छत पर जाकर देखा तो पाया कि एक अधेड़ व्यक्ति उक्त संकीर्ण से जगह में फंसा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। उक्त शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना एक सप्ताह पहले ही घटित हुई है।

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यक्ति उक्त मकान के पिछले हिस्से से प्रवेश करने का प्रयास कर रहा होगा और इसका पांव फिसल जाने से यह वहां फंस गया। वहीं उक्त मकान के छत पर बने ईंट की रेलिंग का छोटा सा टुकड़ा भी टूटा हुआ पाया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति छत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा होगा और यह अनियंत्रित होकर वहां फंस गया। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल थाने में किसी के भी गुमशुदगी का कोई मामला नहीं आया है। वहीं उक्त वार्ड के आसपास भी किसी व्यक्ति के लापता होने की कोई खबर नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर