Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। राजधानी के विद्याधर नगर स्थित सिनेमा हॉल में सोमवार प्रातः एक विशेष शो में बच्चों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर प्रेरणास्पद धार्मिक फिल्म महावतार नृसिंह का सामूहिक दर्शन किया। यह आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति, भक्ति और चरित्र निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
इस विशेष अवसर पर जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम के ब्रह्मचारी भक्तगण उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ मिलकर कीर्तन, भजन और नृत्य के माध्यम से माहौल को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया। भक्तों ने बच्चों को प्रह्लाद महाराज की दृढ़ भक्ति, निडरता और भगवान की शरणागति की शिक्षाएं सहज भाव से समझाईं।
फिल्म महावतार नृसिंह देश-विदेश में सराही जा रही है। यह फिल्म एनिमेशन के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट उपलब्धि मानी जा रही है। अब तक लाखों लोग इस फिल्म को देख चुके हैं और इसे बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया गया है। प्रमुख समाचार पत्रों और समीक्षकों ने इसे सनातन संस्कृति से जोड़ने वाली एक प्रभावशाली प्रस्तुति बताया है।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पौराणिक आदर्शों से जोड़ना, उनमें नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिकता के प्रति रुचि जागृत करना था। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश