Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली मंगलवार को डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड अयोध्या कैंट में आरम्भ हुई। जिसमें अमेठी और कौशाम्बी जिलों के उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह रैली उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के युवा उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सेना और नागरिक प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का प्रमाण है।
इस अवसर पर हेडक्वार्टर रिक्रूटिंग ज़ोन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के डीडीजी रिक्रूटिंग (स्टेट्स) ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने भर्ती के लिए आए उम्मीदवारों को प्रेरणा देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। अमेठी से सबओ अधिक 488 उम्मीदवारों ने रिपोर्ट किया, जबकि कौशाम्बी जिले से 333 उम्मीदवार पहुंचे। इन सभी युवाओं ने पहले ही ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर लिया है और अब पूरी तैयारी एवं आत्मविश्वास के साथ मैदान में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देबर्थो धर ने बताया कि सेना एवं नागरिक प्रशासन के तालमेल से रैली की व्यवस्थाएं बेहतरीन रूप से संचालित की गईं। ग्राउंड प्रबंधन, जल व्यवस्था, चिकित्सा सहायता और प्रवेश नियंत्रण जैसी सभी व्यवस्थाएं अत्यंत सटीकता से की गईं, जिससे प्रतिभागियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण मिला। उम्मीदवारों ने 1.6 किमी. दौड़, जिगजैग बैलेंसिंग, खाई कूद और चिन-अप जैसी शारीरिक परीक्षाएं दीं। इसके बाद उनकी ऊंचाई, वजन एवं सीने का माप लिया गया। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में फिट पाए गए, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए भेजा गया। दस्तावेजी जांच में सफल प्रतिभागियों को आगे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को संदेश दिया गया कि वे दलालों के झांसे में न आएं और पूरी तरह अपने प्रयास और योग्यता पर विश्वास रखें। सेना में भर्ती की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी होती है, जहां सफलता केवल मेहनत एवं प्रदर्शन पर आधारित होती है। नए प्रावधान जैसे दौड़ समय में वृद्धि और दो नए एन्क्लोजर की व्यवस्था ने आज के आयोजन को और अधिक समावेशी बना दिया। इन नीतिगत बदलावों से अधिक संख्या में उम्मीदवार मेरिट में आने के योग्य बन सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को दूसरी डिस्पैच में भी शामिल किया जाएगा, जिससे उनकी सफलता के अवसर और बढ़ जाएंगे।
अंत में विंग कमांडर ने बताया कि रैली ग्राउंड पर इस सफल आयोजन के लिए अयोध्या के नागरिक प्रशासन का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा। उनके समर्थन ने रैली के संचालन को सुचारू एवं गरिमामय बनाया। आगामी दिनों में रैली इसी उत्साह के साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं का स्वागत करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र