राम मंदिर ट्रस्ट महामंत्री के साथ संतों ने देखी राम मंदिर से जुड़ी फिल्म 695
695 फिल्म


695 फिल्म


- अवध मॉल में 695 फिल्म को किया गया रिलीज

अयोध्या, 5 अगस्त (हि.स.)।श्रीराम जन्मभूमि के शिलान्यास (5 अगस्त 2020) के पवित्र अवसर पर अयोध्या माल (ढिशुम टाकीज) में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय के साथ मंगलवार को अयोध्या के साधु संतों व भाजपा नेताओं ने फिल्म 695 देखी। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति के 500 वर्षों के संघर्ष पर आधारित और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की गौरवगाथा संजोए इस फिल्म का आज पहले दिन दो शो दिखाया गया।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, हरिशंकर, मंदिर के ट्रस्टी डा. अनिल मिश्र, महंत दिनेंद्र दास सहित अयोध्या के प्रमुख वरिष्ठ संत-धर्माचार्य व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। फिल्म निर्माता श्याम चावला ने सभी का स्वागत किया। श्याम चावला ने बताया कि फिल्म के निर्माता,यह फिल्म उन योद्धाओं को समर्पित है, जिन्होंने राम मंदिर मार्ग के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। मुख्य भूमिका में अरुण गोविंद है । जिन्होंने बाबा अभिराम दास की भूमिका निभाई है। बाबा अभिराम दास ने ही 1949 में बाबरी मस्जिद में राम लला को रखा था। जिसे राम लला का प्राकट्य उत्सव कहा जाता है। अवध मॉल में फिल्म को रिलीज किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय