Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में समाजवादी विचारधारा के स्तंभ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के साथ सैकड़ाें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को हम सब ‘छोटे लोहिया’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने जीवन भर पिछड़ों, दलितों और शोषितों की आवाज बनकर समाजवाद की राह पर संघर्ष किया। उनका योगदान पार्टी के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के विचारों और उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विधूना विधायक रेखा वर्मा, श्याम बाबू यादव, बबलू नायक, रश्मि यादव, महेंद्र त्रिपाठी, रामसनेही पाल, क्षत्रपाल सिंह, रामरतन दोहरे, ज्ञान सिंह यादव, राजनरायन बघेल, संतोष गुप्ता, प्रशांत दिवाकर, शिवम सक्सेना, अमित यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार