जवाहर नवोदय विद्यालय में पटना विश्वविद्यालय के प्राध्यापक ने छात्रों के साथ साझा किया अनुभव
अररिया फोटो:डॉ अखिलेश कुमार को मोमेंटो प्रदान करते


अररिया 05 अगस्त(हि.स.)।

अररिया के जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को परामर्श सत्र में पूर्व डीएसपी एवं पटना विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अखिलेश कुमार ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया।डॉ अखिलेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में सत्र में शामिल हुए,जिसका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

आयोजित खुले मंच में छात्र छात्राओं के साथ डॉ अखिलेश कुमार ने सीधा संवाद स्थापित किया और कैरियर और पढ़ाई को लेकर उनके प्रश्नों का जवाब दिया।नवोदय विद्यालय के पुरातन छात्र रहे डॉ अखिलेश कुमार ने पढ़ाई के साथ प्रशासनिक सेवा और जूलॉजी के प्राध्यापक के रूप में अपने योगदान के अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के बारहवीं के छात्रों द्वारा किया गया।विद्यालय कप्तान मयंक कुमार ने स्वागत भाषण दिया तो छात्र प्रियांशु ने संचालन और गौरव यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य और उप प्राचार्य द्वारा डॉ अखिलेश कुमार को मोमेंटो प्रदान किया गया।वहीं विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने विद्यालय परिसर में डॉ कुमार से स्कूल परिसर में पौधारोपण कराया।मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर