Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 05 अगस्त(हि.स.)।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभय झा बबलू की अध्यक्षता में हुई।जिसमें केंद्रीय कमिटी की ओर से लिए गए निर्णय के आलोक में 15 अगस्त तक मांगे न माने जाने पर केंद्रीय कमिटी के बैठक उपरांत राइफल जमाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की धमकी दी गई।
बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ के जिलाध्यक्ष अभय झा बबलू ने बताया कि उनलोगों की मांग है कि समान काम को लेकर समान सुविधा के साथ भत्ता बढ़ोतरी,सालों साल वर्दी भत्ता देय ,रिटायरमेंट के बाद दस लाख रूपये,पेंशन की सुविधा और पोस्ट पर रहते मृत्यु होने पर चार लाख रूपये के बजाय बीस लाख रूपये देना है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय कमिटी की पिछले दिनों 31 जुलाई को पटना में बैठक हुई थी,जिसमें मांगों को लेकर सरकार के समक्ष मांगें रखी गई थी।लेकिन आज के कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से कोई निर्णय लिया गया।जिसके आलोक में 15 अगस्त तक का सरकार को स्वयं के विवेक पर मांगों को लेकर निर्णय लेने का अल्टीमेटम दिया गया है।यदि इस बीच उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो 17 अगस्त फिर से केंद्रीय कमिटी की पटने बैठक होगी और आंदोलन का रूपरेखा के साथ राइफल को शस्त्रागार में जमा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
बैठक में संघ के वरीय उपाध्यक्ष उमानंद पासवान,उपाध्यक्ष भरतलाल मंडल,पंचानंद मंडल,भक्तिराम मंडल,चंदन कुमार,ब्रजेश कुमार,संतोष साह,विकास कुमार,संजय कुमार, पप्पू कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर