Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की आधी रात एक बार फिर पशु तस्करी का क्रूर चेहरा सामने आया, जब तस्कर एक बोलेरो वाहन में मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरकर ले जा रहे थे। बीच रास्ते में वाहन खराब हो गया, तो तस्कर डर के मारे वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
घटना नगर पंचायत सीतापुर के पुरानी बस्ती की है, जहां स्थानीय लोगों ने रात को वाहन से आ रही कराह की आवाजें सुनीं। जब पास जाकर देखा तो बोलेरो वाहन में ठूंसे गए मवेशी.. एक गाय और दो बैल कष्ट में छटपटा रहे थे। तस्करों ने वाहन के बीच की सीटें निकाल दी थीं और रस्सियों से मवेशियों के पैर बांध दिए थे, जिससे वे हिल भी नहीं पा रहे थे। कुछ की हालत मरणासन्न जैसी हो गई थी।
स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए मवेशियों को वाहन से बाहर निकाला और रस्सियां खोलकर उन्हें राहत पहुंचाई। इस दौरान गौसेवा दल और पुलिस को सूचना दी गई। पार्षद भवानी सिंह सहित गौसेवकों की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मवेशियों को मोहल्लेवासियों की निगरानी में सौंप दिया गया।
इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। आशंका है कि तस्करों ने सड़कों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को निशाना बनाया और तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह