कैच द रेन अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए आदापुर के मुखिया को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
आदापुर के मुखिया जीतेन्द्र सिंह


-15 अगस्त को होंगे विशेष अतिथि

पूर्वी चंपारण,05 अगस्त (हि.स.)। जिले के आदापुर प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता मिली है। उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित “Catch The Rain” अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इस सम्मान के तहत मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी को लाल किले पर होने वाले झंडोत्तोलन समारोह में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वे बिहार राज्य के उन 15 ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों में शामिल हैं जिन्हें टॉप 100 परफॉर्मर्स में स्थान मिला है। इस सम्मान की पुष्टि जल शक्ति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से भेजे गए पत्र के माध्यम से की गई है।

पत्र में उल्लेख है कि “जल संरक्षण और संचयन को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर के नेताओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना स्वरूप यह निमंत्रण दिया गया है।

मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पंचायत में पिछले दो वर्षों में मनरेगा के तहत 25 जल संचयन संरचनाएं बनवाईं हैं। इसके अलावा, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, और सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भी कई पहलें की गई हैं। उन्होंने कहा, “जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमने ग्रामीणों को जोड़कर सामूहिक प्रयास किए, जिससे यह बदलाव संभव हो सका। इस कार्य को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलना गर्व की बात है।

बिहार राज्य से कुल 15 ग्राम स्तरीय प्रतिनिधियों को यह आमंत्रण मिला है, जिनमें पूर्वी चंपारण से जितेंद्र कुमार सिंह और दीनबंधु कुमार सिंह, समस्तीपुर से अंकिता झा और प्रेमा देवी, गया से शिव कुमार चौहान और प्रणव पंडित, नवादा से विनोद कुमार और प्रिंस कुमार, सहरसा से बिनोद कुमार राय और अनामिका कुमारी, नालंदा से मुन्नी कुमारी और कुमारी प्रेमलता, कटिहार से हुस्ने आरा बेगम तथा सीतामढ़ी से कुमारी अर्चना और अजीत कुमार शामिल हैं। 13 अगस्त को ये सभी प्रतिनिधि अपने जीवनसाथियों के साथ पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस उपलब्धि से बेलवा पंचायत और पूर्वी चंपारण में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार