नदी में बाढ़ में नहा रहा युवक डूबा
प्रतिकात्मक फोटो


मीरजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कजिया मोहल्ले में मंगलवार को गंगा बाढ़ के पानी में नहाते समय एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय पुष्कर गुप्ता के रूप में हुई है, जो भानु गुप्ता का पुत्र था।

जानकारी के अनुसार, पुष्कर सुबह करीब 11 बजे जरगो नदी में आई गंगा की बाढ़ के पानी में नहा रहा था, इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया और परिजनों को सूचना दी। परिजन युवक को लेकर तत्काल समसपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। चौकी प्रभारी कस्बा सुजीत सेठ ने बताया कि युवक नदी में नहा रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा