वाराणसी: वरूणा नदी में डूबने से युवक मौत
फोटो प्रतीक


वाराणसी,05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की शिवपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को वरूणा नदी में नहाते समय एक युवक डूबकर

माैत हाे गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए शव काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि अहिरान पुरवा तरना निवासी दीपक यादव उर्फ दीपू अपने चार-पांच दोस्तों के साथ चमांव स्थित वरूणा नदी

में नहाने गया था। इन दिनों वरूणा नदी उफान आया हुआ है। इसके बावजूद बस्ती से लगभग 400 मीटर दूर जाकर दीपक और उसके साथी नदी में नहाने लगे। इस दौरान दीपक गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी