बानो स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग पर महाप्रबंधक को भेजा पत्र
अरुण जोशी की फाइल फोटो


रांची, 5 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल रेलवे यूजर कंसल्टेटिव कमेटी (जेडआरयूसीसी) सदस्य अरुण जोशी ने मंगलवार को रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर, बानो रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बानो एक जनजातीय बहुल, जंगल-पहाड़ों से घिरा, आर्थिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है, जहां के लोग शिक्षा, चिकित्सा एवं रोजगार के लिए रांची , राउरकेला पर निर्भर हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लोग दातुन, पत्तल, साग, सब्जी बेचने के लिए आते हैं। ऐसे में बानो में पैसेंजर और एक्सप्रेस दोनों ट्रेन का ठहराव जरूरी है।

अरुण जोशी ने कहा कि खास तौर पर मौर्या एक्सप्रेस (15027/28), भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस (02831/32) और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18105/06) का ठहराव बानो स्टेशन पर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों का ठहराव बानो और सिमडेगा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेगा। विकास की गति को भी बढ़ावा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar