Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की बरेली जिले में सुभाष नगर क्षेत्र की खालसा स्कूल के पास करीब 90 साल पुरानी एक जर्जर बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर पड़ी। सुबह करीब नाै बजे गिरी जर्जर बिल्डिंग खाली थी और वहां से गुजर रहे दंपति राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता बाल-बाल बच गए।
यह पुरानी बिल्डिंग प्रीतम लाल खुराना की है, जो अब नए मकान में रहते हैं। मिट्टी और सुर्खी से बनी यह बिल्डिंग सालों से खाली और बेहद जर्जर हालत में थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार बारिश के कारण दीवारें और कमजोर हो गई थीं। आसपास के लोगों ने पहले ही इसके खतरनाक हालात के बारे में मकान मालिक को अवगत करा दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गनीमत यह रही कि जिस वक्त बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिरा, उसी समय राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता गली में थीं, लेकिन मलबा उन तक पहुंचने से पहले ही रुक गया। बिल्डिंग का एक हिस्सा अभी भी सड़क की ओर है, जो कभी भी गिर सकता है। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं।
इलाके के लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से ऐसी जर्जर इमारतों की तत्काल जांच कराने और उन्हें गिराने की कार्रवाई तेज करने की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई पुरानी और खस्ताहाल इमारतें खाली पड़ी हैं, जो कभी भी जानलेवा हादसे की वजह बन सकती हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार