Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कामरूप (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। असम के रंगिया में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 के किनारे एक कांवड़िए का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कांवड़िए का शव देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत रंगिया पुलिस को दी।
मृतक के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाये गये हैं। इतना ही नहीं शव के दोनों पैर टूटे हुए अवस्था में पाये गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के बाद प्रारंभिक स्तर पर बताया है कि संभवतः आज तड़के किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई होगी। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। रंगिया पुलिस की यातायात शाखा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय