स्वतंत्र विधायक की अयोग्यता को लेकर शेख नासिर ने स्पीकर से की शिकायत
स्वतंत्र विधायक की अयोग्यता को लेकर शेख नासिर ने स्पीकर से की शिकायत


जम्मू,, 4 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के अतिरिक्त महासचिव एडवोकेट शेख नासिर हुसैन ने इंदरवाल से स्वतंत्र विधायक श्री प्यारे लाल शर्मा की अयोग्यता के लिए विधानसभा अध्यक्ष को औपचारिक शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शर्मा ने संविधान के दलबदल विरोधी प्रावधानों का उल्लंघन किया है।

मीडिया को संबोधित करते हुए शेख नासिर ने कहा कि पार्टी को जानकारी मिली है कि प्यारे लाल शर्मा, जो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा में चुने गए थे हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने लगे हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से डॉ. फारूक अब्दुल्ला और ज़ोनल अध्यक्ष सज्जाद अहमद किचलू के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया और वे एनसी में नए सदस्यों की भर्ती में भी शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि यह आचरण संविधान की दसवीं अनुसूची के पैरा 2(2) का स्पष्ट उल्लंघन है जो कहता है कि कोई स्वतंत्र रूप से निर्वाचित सदस्य यदि किसी राजनीतिक दल से जुड़ता है तो उसकी सदस्यता अयोग्य घोषित की जा सकती है।

शेख नासिर ने विधानसभा अध्यक्ष से इस संवैधानिक उल्लंघन का संज्ञान लेने और दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई शुरू करने की मांग की ताकि लोकतंत्र की गरिमा और मतदाताओं की इच्छा की रक्षा की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता