श्रावण के अंतिम सोमवार को कांसीपट्टा से निकली रुद्राभिषेक यात्रा, शिवखोड़ी धाम में हुआ जलाभिषेक
श्रावण के अंतिम सोमवार को कांसीपट्टा से निकली रुद्राभिषेक यात्रा, शिवखोड़ी धाम में हुआ जलाभिषेक


जम्मू,, 4 अगस्त (हि.स.)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब कांसीपट्टा स्थित शिव मंदिर से शिवखोड़ी धाम के लिए रुद्राभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण से ढोल-नगाड़ों की थाप पर यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालु “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयघोष करते हुए निकले।

कांसीपट्टा से टाली मोड़ तक यात्रा पैदल चली और वहां से विभिन्न वाहनों के माध्यम से शिवखोड़ी के आधार शिविर रनसू के लिए रवाना हुई। यात्रा में पूर्व राज्य मंत्री अजय नंदा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल रहे। पौनी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।

रनसू पहुंचने के बाद सभी श्रद्धालु पैदल यात्रा कर शिव गुफा पहुंचे, जहां सभी ने अपने साथ लाए जल से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया। श्री शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के पंडितों द्वारा विधिवत पूजा संपन्न कराई गई। यात्रा के दौरान भक्तों में भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा और आस्था देखने को मिली। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता