Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कामरूप (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। रंगिया के भातकुची में साेमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 के किनारे बोल बम कांवड़िए का शव मिलने के मामले में नया माेड़ सामने आया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत की वजह दुर्घटना नहीं है, बल्कि हत्या है।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार काे रंगिया के बरकुकुरिया गांव निवासी कंकन दास अपने अन्य 8 साथियों के साथ गुवाहाटी के वशिष्ठ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गए थे। कंकन दास का शव साेमवार की सुबह रंगिया के भातकुची में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे बरामद किया गया।
लोगों के अनुसार अपने साथियों के साथ वह जल चढ़ाने के लिए गया था, उन्हीं साथियों में से कुछ ने बताया है कि कंकन दास ने बीती रात को काफी अधिक शराब पी थी, नशे में वह अकेले ही वहां से रंगिया के लिए निकल गया था। जबकि, परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद कंकन ने संभवतः झगड़ा किया, जिसके बाद उसके साथ कुछ हुआ औऱ सुबह उसका शव राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फेंका गया होगा। साथ ही हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गयी है।
परिजनों ने कंकन दास के साथ बोल बम कांवड़ यात्रा में गये सभी लोगों के विरूद्ध रंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह से सामने आएगी।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय