Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह की श्रृंखला के तहत जीजीएम साइंस कॉलेज में राष्ट्रीय गान गायन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भावपूर्ण अंदाज़ में राष्ट्रगान प्रस्तुत कर माहौल को गर्व और देशप्रेम से सराबोर कर दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं बल्कि उनमें अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति जैसे मूल्यों को भी मज़बूत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े आयोजन कॉलेज के उस मिशन का हिस्सा हैं, जिसके तहत युवाओं में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों को विकसित किया जाता है।
प्रतियोगिता का संचालन एनसीसी और एनएसएस इकाइयों की सक्रिय भूमिका के चलते संभव हो पाया। एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) देविंदर कुमार शर्मा और डॉ. शफिया सलीम, तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। एकल गायन श्रेणी में शिखा देवी और सागर मुंडवाल ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से निर्णायकों और श्रोताओं का दिल जीतते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। अन्य प्रतिभागियों को भी उनके उत्साह और शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा गया।
कार्यक्रम का समापन संकाय सदस्यों और समन्वयकों के प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ, जिन्होंने छात्रों से आगामी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा