सोनारी में एनएससीएन (के) कैडर गिरफ्तार
arrest


चराईदेव (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी थाने की पुलिस ने नगालैंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नगालैंड (एनएससीएन) खापलांग (के) धड़े के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।

सोनारी पुलिस ने साेमवार काे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगालैंड से चराईदेव की ओर आ रही एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान नगालैंड के आक्षी कोन्याक के रूप में की गयी है। सोनारी थाने में गिरफ्तार उग्रवादी से सघन पूछताछ की जा रही है।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय