Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 4अगस्त ( हि.स.) । सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाना, सड़क पार करते समय मोबाइल पर बात करना और क्षमता से ज़्यादा भारी वाहन चलाना जैसे गैरकानूनी और गैर-ज़िम्मेदाराना कामों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ठाणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने पिछले पाँच सालों में नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 हज़ार से ज़्यादा चालकों के वाहन लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ऐसे वाहन चालक जो नागरिकों की जान को खतरे में डालते हैं।
चालकों की लापरवाही और ढिलाई अब सिर्फ़ जुर्माने तक सीमित नहीं है। दुर्घटनाएँ करने वाले और नियमों का पालन न करने वाले चालकों के लाइसेंस सीधे निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। ठाणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के आँकड़ों के अनुसार, हर साल औसतन 1200 से 1500 लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं। इसमें नशे की हालत में गाड़ी चलाने, सिग्नल तोड़ने, गति सीमा का उल्लंघन करने और भारी वाहनों में क्षमता से ज़्यादा लोगों को ले जाने वाले वाहन मालिकों के वाहन लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने बताया।
नियम तोड़ने वाले वाहन चालक के पते पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सीधे नोटिस भेजता है। जाँच के दौरान दोषी पाए जाने पर लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिया जाता है।
उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित काटकर ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करना है। लेकिन नियम तोड़ने वालों को दंडित करना भी उतना ही ज़रूरी है। इसीलिए हमने लाइसेंस निलंबित करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटील ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। शराब के नशे में वाहन चलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक सामाजिक अपराध भी है। मोबाइल पर बात करना, सीट बेल्ट न लगाना, हेलमेट न पहनना जैसी बुरी आदतें आपकी और दूसरों की जान ले सकती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा