Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 04 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने सोमवार को मुंबई में कहा कि सनातन धर्म के दुष्प्रचार पर उद्धव ठाकरे अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म देशहित में है, इसे खुद महात्मा गांधी मानते थे और इस संबंध में लेख लिखा था।
केशव उपाध्ये आज मुंबई स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अक्टूबर 1921 में यंग इंडिया में प्रकाशित महात्मा गांधी के लेख का प्रमाण पत्रकारों के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांधीजी ने इस लेख में उल्लेख किया है कि मैं स्वयं को एक सनातनी हिंदू मानता हूँ और वेदों, उपनिषदों, पुराणों और सभी हिंदू धर्मग्रंथों में मेरी गहरी आस्था है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति करने वाले पक्ष अब अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष बार-बार कहते हैं कि उन्होंने हिंदुत्व नहीं छोड़ा। लेकिन इस दुष्प्रचार के विरुद्ध उद्धव ठाकरे ने अभी तक कोई विचार व्यक्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राकांपा की सरकार ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में सनातन धर्म का पालन करने वाले हिंदू नेताओं को झूठे मामले में फंसा दिया था। लेकिन अदालत ने इस मामले में इन सभी नेताओं को निर्दोष बरी कर दिया है। इससे कांग्रेस और राकांपा की राजनीतिक साजिश नाकाम हो गई है। साथ ही अदालत ने कांग्रेस और राकांपा की ओर से गढ़े गए भगवा आतंकवाद, हिंदू आतंकवाद नामक शब्दों का करारा जवाब दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव