Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 04 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई में भायखला इलाके के मदनपुरा में तीन मंजिला बिल्डिंग सोमवार को सुबह अचानक गिर जाने से यहां अफरा तफरी
मच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आज सुबह मदनपुरा में डाकघर भवन के रूप में पहचानी जाने वाली तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई । मुंबई नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही जर्जर घोषित कर दिया था और यहां रहने वालों को सुरक्षित स्थल पर स्थलांतरित कर दिया था। इसी वजह से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि बिल्डिंग गिरने के बाद यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को हटाकर यहां फायर ब्रिगेड की मलवा हटा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव