जम्मू-कश्मीर विकलांग संघ ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की मांग
जम्मू-कश्मीर विकलांग संघ ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन


श्रीनगर, 4 अगस्त ( हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विकलांग संघ (जेकेएचए) ने सोमवार को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से समुदाय की लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।

संघ के अध्यक्ष अब्दुल राशिद भट ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी मांगों में योग्य विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान, मासिक विकलांगता पेंशन को 1250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करना और सरकारी एवं अर्ध-सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण नीति का उचित कार्यान्वयन शामिल है।

उन्होंने कहा कि संघ ऊर्ध्वाधर आरक्षण, सार्वजनिक कार्यालयों और बैंकों में अलग काउंटर और परिवहन, भवनों और सरकारी वेबसाइटों में सुगम्यता में सुधार की भी मांग करता है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विकलांगता कानूनों और आदेशों के बावजूद हमारे अधिकांश अधिकार जमीनी स्तर पर अधूरे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या पहाड़ी सलाहकार बोर्डों की तरह विकलांगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सलाहकार बोर्ड स्थापित करने और जिला स्तरीय बैठकों में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता