Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, जीओसी व्हाइटनाइटकॉर्प्स ने वर्तमान सुरक्षा परिवेश में फॉर्मेशन की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए क्रॉस्डस्वॉर्ड्स गनर्स का दौरा किया।
जीओसी व्हाइटनाइटकॉर्प्स ने उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों को बनाए रखने में उनके असाधारण व्यावसायिकता और अटूट समर्पण के लिए फॉर्मेशन के प्रयासों की सराहना की।
इस दौरे के दौरान जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने गैर-संपर्क सटीक प्रहार क्षमताओं के निरंतर प्रभुत्व को सुदृढ़ किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह