Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 04 अगस्त (हि.स.)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने शांति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में शिक्षा की भूमिका विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 20 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने लेखन कौशल और देशभक्ति के जज्बे का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में नागरिकों के बीच समझ, सहिष्णुता और साझा मूल्यों को बढ़ावा देकर शांति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यक्रम 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि थी जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने में एक बड़ी सफलता थी। प्रतियोगिता में तीसरे सेमेस्टर की सुषमा और प्रथम सेमेस्टर की इमानी शरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सेमेस्टर तीन की तान्या ने दूसरा और सेमेस्टर तीन की रंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का निर्णायक प्रोफेसर रोमिका भसीन विभागाध्यक्ष इतिहास तथा प्रोफेसर सचिनजीत सिंह विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान थे, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना की। यह संपूर्ण गतिविधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सावी बहल के संरक्षण में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सम्मानित संकाय सदस्यों में डॉ. रचना, डॉ. अंबिका, डॉ. पूनम साम्ब्याल, डॉ. रितु कुमार शर्मा, डॉ. सोनिका जसरोटिया, डॉ. मुकेश, डॉ. उषा किरण और प्रो. विभा भारती शामिल थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया