केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में विकसित भारत युवा कनेक्ट सप्ताह का शुभारंभ
केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में विकसित भारत युवा कनेक्ट सप्ताह का शुभारंभ


जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलने वाले विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह द्वारा विकसित भारत शपथ दिलाई गई, वहीं कुलपति प्रो. संजीव जैन ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निदेशक, शारीरिक शिक्षा निदेशालय, प्रो. वंदना शर्मा, विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में कुलपति प्रो. जैन ने विकसित भारत 2047 के सामूहिक दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए युवाओं से मेक इन इंडिया और स्वदेशी तकनीकों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया की लत को चुनौती बताते हुए युवाओं से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त भूमिका निभाने का आग्रह किया।

प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदार नागरिकता, नवाचार और सामाजिक चेतना के लिए प्रेरित करने का एक राष्ट्रीय मंच है। विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सायकल रैली ‘पैडल फॉर विकसित भारत, युवा संवाद, दीवार चित्रण, नारा लेखन और नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। डॉ. सुधाकर, डॉ. किरण, डॉ. भवानी, डॉ. नीरेंद्र, ले. डॉ. पंकज मेहता और डॉ. अंजू थापा की अध्यक्षता में यह सप्ताहभर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा