Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 04 अगस्त (हि.स.)। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के लिए हाल ही में खरीदे गए एनडीएम-6 डीजल-हाइड्रोलिक (डीएसएल) लोको का फाइनल ट्रॉयल रन हाल ही में दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी तक तीन डिब्बों के साथ सफलतापूर्वक किया गया। इससे पहले यह सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक अपहिल पर सफल ट्रॉयल रन किया गया था।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि एनडीएम-6 लोको, जिसे विशेष रूप से डीएचआर जैसी छोटी लाईन हेरिटेज रूट के लिए निर्मित किया गया है। यह अपग्रेडेड संरक्षा सुविधाओं से लैस है और बेहतर प्रदर्शन एवं विश्वसनीयता प्रदान करता है। इस लोको को यूनेस्को विश्व धरोहर सेक्शन पर परिचालन दक्षता बढ़ाने और सुरम्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित एवं अधिक सुदृढ़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पेश किया गया है।
यह विकास आधुनिक इंजीनयरी संवर्द्धनों को शामिल करते हुए डीएचआर के आकर्षण को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रॉयल रन, इस लोको को नियमित सेवा में शामिल करने से पहले नियमित संरक्षा और प्रदर्शन मूल्यांकन का एक हिस्सा हैं। इसके अलावा, दो अतिरिक्त एनडीएम-6 डीजल लोको की खरीद की जा रही है और शीघ्र ही इसे डीएचआर में शामिल किया जाएगा।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करते हुए डीएचआर जैसी विरासत रेल प्रणालियों के संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय