जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस करेगी निर्णायक संघर्ष: रमण भल्ला
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस करेगी निर्णायक संघर्ष: रमण भल्ला


जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रमण भल्ला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए जनआंदोलन को उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष जनता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव होगा। बाग-ए-बाहु में चल रहे कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में भल्ला ने समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि अगस्त 2019 में राज्य का दर्जा खत्म किया जाना न केवल राजनीतिक विश्वासघात था, बल्कि यह भारत के संघीय ढांचे पर सीधा आघात था।

उन्होंने कहा, यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, लेकिन इसकी पहचान और गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। प्रशासनिक अलगाव और राजनीतिक अनिश्चितता से हर वर्ग में हताशा व्याप्त है। युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं, किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और व्यापारी लगातार नुकसान झेल रहे हैं। भल्ला ने केंद्र सरकार से संसद में दिए गए वादों को पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ये आश्वासन धरातल पर उतरें। उन्होंने अपील की कि यह लड़ाई किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की अस्मिता की है, जिसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ा जाएगा।

इस कार्यक्रम में योगेश साहनी, मनमोहन सिंह, सतीश शर्मा, द्वारका चौधरी, जतिंदर चिब, परवीन सिंह, सोनू डोगरा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने एकजुट होकर राज्य के संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा