Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाक्सा (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आज बाक्सा जिले के प्रवास पर आएंगे। मुख्यमंत्री जिला में दो कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसके अलावा सरकारी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे पहले जिला के मुसलपुर परिषद क्षेत्र के अदालबारी में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं दोपहर बाद मथनगुरी परिषद क्षेत्र के माजरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश