गुवाहाटी के पीवीआर सिनेमा हॉल में गिरी सीलिंग, कई दर्शक घायल
गुवाहाटी के पीवीआर सिनेमा हॉल में गिरी सीलिंग, कई दर्शक घायल


गुवाहाटी, 04 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी के एक प्रमुख सिनेमा हॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फिल्म के दौरान अचानक छत की सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया। घटना गुवाहाटी स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल की है, जहां महावतार नरसिंह फिल्म का प्रदर्शन हो रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फिल्म चल रही थी तभी अचानक सिनेमा हॉल की छत का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों के सिर पर छत का मलबा गिरा, जिससे उन्हें चोटें आईं।

घटना के समय हॉल में कई छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जिससे दर्शकों में दहशत फैल गई। तत्काल फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के बाद सिनेमा हॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश