बनी में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल
बनी में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत एक घायल


कठुआ/बनी 04 अगस्त (हि.स.)। कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बनी-संदरून मार्ग पर सोमवार को एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसका उप-जिला अस्पताल बनी में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार कठुआ के बनी क्षेत्र के संदरून मार्ग पर ऑल्टो कार नंबर पीबी02एएम-7485 अनियंत्रण होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो लोग सवार थे। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल बनी लाया गया जहंा पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज जारी है। मृतक की पहचान रविंदर कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी कोटरी संदरून बनी के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान दरमैज सिंह पुत्र सोमराज निवासी रौलका मोरहा कलोग के रूप में हुई है, और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया