अमीनगांव में मुख्यमंत्री सराईघाट लेक पार्क का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा (फाइल फोटो)


कामरूप (असम), 04 अगस्त (हि.स.)। असम के पर्यटन क्षेत्र में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा आज औपचारिक रूप से गुवाहाटी के निकटवर्ती कामरूप (ग्रामीण) जिला मुख्यालय अमीनगांव में नवनिर्मित अत्याधुनिक सराईघाट लेक पार्क का उद्घाटन करेंगे।

सराईघाट लेक पार्क का निर्माण असम पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। इस पार्क में कई अत्याधुनिक सामग्रियों का संयोजन किया गया है, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करने के साथ ही मनोरंजन भी करेगा।

वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक सराईघाट सरोवर में अमेरिका से लायी गयी करोड़ों रुपये की कीमत वाली स्पीड वोट जेटस्काई का भी परिचालन होगा। इतना ही नहीं इसी तरह की वस्तुएं भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लायी गयी हैं, जिसमें एकुवा साइकिल, एकुवा रोलर, कयाक बंपर बोट, जोरबीम बाल आदि शामिल हैं।

पिछले कुछ दिनों से पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में पार्क का संचालन हो रहा था। इस कड़ी में आज से इस पार्क का औपचारिक रूप से उद्घाटन होने जा रहा है। सराईघाट लेक पार्क असम के पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान लाभ करेगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश