Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 04 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को पवित्र सावन माह के सोमवार के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, पवित्र सावन माह का आज एक सोमवार है। आप सभी को आज के इस भक्तिभरे दिन की शुभकामनाएं। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और कल्याण हो—इसी कामना के साथ देवों के देव महादेव के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं।
अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सावन के सोमवार के इस अवसर पर राज्यभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश