भद्रवाह के लिटिल एंजल स्कूल में सेना ने शुरू की अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
भद्रवाह के लिटिल एंजल स्कूल में सेना ने शुरू की अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब


जम्मू,, 4 अगस्त (हि.स.)। दूरदराज़ क्षेत्रों में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने भद्रवाह के लिटिल एंजल स्कूल में एक पूर्ण रूप से सुसज्जित कंप्यूटर लैब की स्थापना की है। यह पहल 4 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) द्वारा ऑपरेशन सद्भावना के तहत की गई है, जो स्थानीय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के सेना के प्रयासों को दर्शाती है।

इस कंप्यूटर लैब का औपचारिक उद्घाटन 4 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर द्वारा किया गया। स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने सेना की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छात्रों को तकनीकी शिक्षा में बड़ी मदद मिलेगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता