Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। सभा के प्रधान पुरुषोत्तम दधीचि की अध्यक्षता में आज सभा के केंद्रीय कार्यालय श्री गीता भवन परेड ग्राउंड जम्मू में संपन्न हुईl कार्यकारिणी के सभी सदस्य शत प्रतिशत उपस्थित रहेl पिछले वर्ष की कार्यकारिणी की बैठक से लेकर आज तक सभा द्वारा किए गए सभी कार्यक्रमों का विस्तार से सभा के महासचिव संजय गुप्ता ने वर्णन किया।
सभा द्वारा संचालित तीनों स्कूलों का कार्य वृत्त डॉ संजय कौशल ने सब के समक्ष रखा। मठ मंदिर विभाग की जानकारी मठ मंदिर विभाग प्रमुख संजय कौल ने प्रस्तुत की । गौ रक्षा समिति द्वारा गौ माता के संरक्षण के विषय में राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष गौशाला ने उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। सनातन धर्म नाटक समाज द्वारा किए गए कार्यक्रमों का वर्णन नाटक समाज के अध्यक्ष अनिल मासूम ने सब के समक्ष रखा ।
सभा द्वारा पूरे वर्ष में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों का विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया की 5 अगस्त का दिन एकात्मता दिवस के रूप में सारे प्रांत भर में मनाया जाए, जम्मू कश्मीर प्रांत के साथ एक अनचाहा व्यवहार अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 35ए के कारण किया जा रहा था। 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने इन दोनों अनुच्छेदों का प्रभाव पूरी तरह से समाप्त कर दिया। यह दिन राष्ट्रीय एकता और एकात्मता का दृष्टि से एक महत्वपूर्ण दिन है।
इसी प्रकार 492 वर्षों से श्री राम जन्मभूमि पर पुनः मंदिर निर्माण का संघर्ष भी चल रहा था। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु नरेंद्र दामोदरदास मोदी ,भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा अयोध्या में भूमि पूजन करके मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को आरंभ किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता