Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यालय किशोरगंज, रांची में महानगर के तत्वावधान में परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर 35 यूनिट रक्त संग्रह किया।
महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी और मंत्री विश्वरंजन के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रायपत ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में श्री कृष्णजन्माष्टमी के दिन राष्ट्र ,धर्म और समाज की रक्षा के लिए हुई थी। तभी से विश्व हिंदू परिषद सर्वे भवंतु सुखिनः ,सर्वे संतु निरामया का भाव लेकर समाज के बीच कार्य कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद की मूल प्रवृत्ति सेवा है और इसी कड़ी में परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से मानव हित में रक्तदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर झारखंड प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते हैं। यह रक्तदान कार्यक्रम इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
रक्तदान कार्यक्रम में प्रांत विशेष संपर्क सहप्रमुख प्रिंस आजमानी, रेनू अग्रवाल, विभाग मंत्री रवि शंकर राय, विभाग संयोजक अंकित सिंह,महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, महानगर मंत्री विश्वरंजन, उपाध्यक्ष गोपाल पारीक, सह मंत्री राजेश अग्रवाल, शंकर दुबे ,बजरंग दल महानगर संयोजक विक्रम साहू , सहसंयोजक दीपक साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे