हरनोटा में राशन डिपो के स्थानांतरण पर ग्रामीणों का विरोध।
जम्मू,, 31 अगस्त (हि.स.)। बिलावर, तहसील रामकोट – हरनोटा में स्थानीय लोगों ने खाद्य आपूर्ति विभाग बिलावर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राशन डिपो को हरनोटा से दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर अपना विरोध व्यक्त किया और
हरनोटा में राशन डिपो के स्थानांतरण पर ग्रामीणों का विरोध।


जम्मू,, 31 अगस्त (हि.स.)। बिलावर, तहसील रामकोट – हरनोटा में स्थानीय लोगों ने खाद्य आपूर्ति विभाग बिलावर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राशन डिपो को हरनोटा से दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर अपना विरोध व्यक्त किया और विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई।

स्थानीय निवासी सोम राज ने बताया कि राशन डिपो को नोटा से लगभग 2 किलोमीटर दूर ठनथू इलाके में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं को राशन लेने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महिला माया देवी ने कहा कि अधिकांश पुरुष दिन के समय काम के लिए बाहर रहते हैं, इसलिए घरेलू महिलाओं को राशन लाने जाना पड़ता है। अब डिपो 2 किलोमीटर दूर होने के कारण उनके लिए आवागमन और समय की परेशानी बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि राशन डिपो को जल्द हरनोटा वापस लाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे विभाग के खिलाफ और उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता