गत विजेता प्रयागराज के विनायक क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
--असनब, प्रतीक, आयुष मित्तल और अदीब मुस्तफा भी अंतिम आठ में प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज के विनायक अग्रवाल, रामपुर के असनब खान, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, लखनऊ के आयुष मित्तल और अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुम
शॉट लगाते विनायक अग्रवाल


--असनब, प्रतीक, आयुष मित्तल और अदीब मुस्तफा भी अंतिम आठ में

प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रयागराज के विनायक अग्रवाल, रामपुर के असनब खान, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, लखनऊ के आयुष मित्तल और अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में रविवार को प्रयागराज के गत विजेता विनायक अग्रवाल और लखनऊ के युवा खिलाड़ी तनिष्क बजाज के बीच मैच में तनिष्क ने पहले फ्रेम में तनिष्क ने पहले फ्रेम में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, लेकिन फ्रेम 45-32 से हार गये। तनिष्क ने अगले दो फ्रेम 45-8, 47-19 से जीते। विनायक ने चौथे से सातवें फ्रेम में 36-24, 34-21, 38-5, 34-17 का अंक बनाते हुए मुकाबले को 5-2 से जीत लिया।

रामपुर के असनाब खान ने अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज को 5-4 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई कांटे की टक्कर में असनब ने पहला फ्रेम 45-0 से जीता। इसके बाद अरबाज ने दूसरा से 40-19 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली। असनब ने तीसरा और चौथा सेट 49-25 एवं 36-31 से जीतकर 3-1 की बढ़त ले ली। अरबाज ने अगले तीन फ्रेम 58-18 और 38-6 एवं 41-1 से जीतकर मुकाबले में 4-1 की बढ़त ले ली थी। आठवां और नौंवा फ्रेम असनब ने 34-10 एवं 43-0 से अपने नाम करते हुए मुकाबले को 5-1 से जीत लिया।

शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने कानपुर के जैब नदीम को 5-2 से हराया। प्रतीक ने पहला और दूसरा फ्रेम 41-29, 27-17 से जीता। तीसरा फ्रेम नदीम ने 44-35 से अपने नाम किया। प्रतीक ने चौथा फ्रेम 42-32 से जीता। पांचवें फ्रेम में एक बार फिर नदीम ने 47-14 से जीत दर्ज कर मैच को 3-2 पर ला दिया। अगले दोनों सेट प्रतीक ने 40-3 एवं 46-1 से जीतकर 5-2 से मुकाबले को अपने नाम किया। लखनऊ के आयुष मित्तल ने मेरठ के शहज़ेब सैफी को 5-0 से हराया। आयुष ने मुकाबले को एक तरफा करते हुए 46-27, 35-24, 32-31, 46-19 और 47-24 से पांचों फ्रेम जीते।

अलीगढ़ के अदबी मुस्तफा ने प्रयागराज के विकास सिंह को 5-3 से पराजित किया। अदीब पहले तीनों फ्रेम 32-31, 33-0 एवं 43-0 से जीता। विकास ने अगले तीन फ्रेम 42-14, 39-1 एवं 37-3 से जीतकर मुकाबले को तीन-तीन की बराबरी पर ला दिया। अदीब ने इसके अगले दोनों सेट 49-10 एवं 28-20 से जीतकर मुकाबला 5-3 से अपने नाम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र