Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान लेखिका पुष्पा सहाय 'गिन्नी' द्वारा रचित काव्य संग्रह सुनो मन की बात का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुरिंदर कौर नीलम, महिला काव्य मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, समाज सेविका पूनम आनंद उपस्थित थीं।
काव्य संग्रह के लोकार्पण के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कवयित्री पुष्पा सहाय गिन्नी की लिखित पुस्तक काव्य संग्रह सुनो न मन की का विमोचन किया। गीता चौबे गूंज के द्वारा संपादित इस काव्य संग्रह में श्रृंगार रस, होली दिवाली, करवा चौथ के साथ बेटियों के प्रति समर्पित कविताओं का अच्छा संग्रह है। इसमें कई उत्साहवर्धक एवं हास्य कविताएं भी हैं। इस कविता संग्रह की सफलता के लिए पुष्पा जी को मेरी शुभकामनाएं।
इससे पहले पुष्पा सहाय ने अपने मन के भावों को लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि किस तरह से एक-एक एहसास को पिरोकर कविताएं तैयार की गई हैं और अब ये काव्य- संग्रह के रूप में प्रकाशित हुई है। इस काव्य संग्रह में विविध विषयों पर कविताएं लिखी गई हैं। लेकिन अधिकांश कविताएं श्रृंगार रस की हैं। बेटियों पर लिखी हुई कविताओं में से एक जब उन्होंने 'बेटी का घर पर आना' कविता सुनाई तो सबकी आंखें भर आईं।
डॉ. सुरिंदर कौर नीलम ने काव्य संग्रह की समीक्षा करते हुए कहा कि पुष्पा सहाय भावों की कवयित्री हैं। सारिका भूषण ने किताब पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी कविताएं सीधे आत्मा को स्पर्श करती हैं। सचिन शर्मा ने उनके लिखे हुए गीत को अपना स्वर दिया।
इस अवसर पर राजीव सहाय, सीमा सहाय, आशमा निलय, डॉ. रजनी चंद्र शर्मा, रंगोली सिन्हा, निर्मला कुमारी, राजलक्ष्मी, संजय अखौरी, अमरेश श्रीवास्तव, खुशबू बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak