द्रास के गुमरी के पास नदी में वाहन गिरने से दो की मौत, तीन घायल
कारगिल, 31 अगस्त (हि.स.)।रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई जब सोनमर्ग से कारगिल की ओर जा रहा एक वाहन गुमरी के पास शैतान नाला मोड़ पर सड़क से फिसल गया और नदी में गिर गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि च
द्रास के गुमरी के पास नदी में वाहन गिरने से दो की मौत, तीन घायल


कारगिल, 31 अगस्त (हि.स.)।रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई जब सोनमर्ग से कारगिल की ओर जा रहा एक वाहन गुमरी के पास शैतान नाला मोड़ पर सड़क से फिसल गया और नदी में गिर गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सेना और पुलिस कर्मियों ने बचाया और इलाज के लिए उप जिला अस्पताल द्रास में स्थानांतरित कर दिया।

उन्होंने कहा कि वाहन में सवार सभी लोग गैर-स्थानीय हैं। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई।

पुलिस ने संबंधित थाने में धारा 281 और 225(ए) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 58/2025 दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई हैl

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता