Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के हंसडीहा गोडा एनएच 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार को कुचल दिया।
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक का इलाज जारी है। मृतक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोधरा गांव निवासी जुगनू राय के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोड्डा के रास्ते हंसडीहा की ओर जा रहे थे। वहीं ट्रक हंसडीहा के रास्ते गोड्डा की और जा रही थी। जैसे ही बाइक सवार बारीडीह गांव के पास पहुंचे, वहीं विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एएसआई विनोद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचे। जहां जुगनू राय की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया। जहां देवघर में इलाज के क्रम में जुगनू राय की मौत हो गई। इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार