Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 31 अगस्त (हि.स.)। विश्वकर्मा सभा कठुआ में रविवार को विश्वकर्मा सभा कठुआ के उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसील विश्वकर्मा सभा की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। यह समिति सर्वसम्मति से चुनी गई और सभा के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगी।
नई गठित समिति में कर्नल एनसी बसोत्रा को चेयरमैन, डॉ. यश पॉल वाइस चेयरमैन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक तरसेम चंद सलाहकार, करतार नाथ अध्यक्ष, डॉ. रविकांत महासचिव, मनोहर लाल उपाध्यक्ष, कुलदीप वर्मा उपाध्यक्ष, रतन वर्मा सदस्य, यश रैना सदस्य, प्रेम वर्मा सदस्य, विनोद वर्मा, भारत भूषण सदस्य, नीलम सलारिया सदस्य के रूप में चुने गए। बैठक में विश्वकर्मा बिरादरी के 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश विश्वकर्मा सभा की शीर्ष संस्था जम्मू के अध्यक्ष शशि वर्मा भी उपस्थित थे। अध्यक्ष शशि वर्मा ने करतार नाथ वर्मा के नेतृत्व में विश्वकर्मा सभा की कठुआ इकाई और उसकी टीम के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सभा ने समुदाय के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और जम्मू संभाग में विश्वकर्मा सभा की विभिन्न इकाइयों में विश्वकर्मा दिवस के आयोजन संबंधी भविष्य के कार्यक्रम पर चर्चा की। करतार नाथ वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में शीर्ष संस्था को समुदाय के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं, विशेषकर हाल ही में हुई बारिश के कारण आई बाढ़ से अवगत कराया और सदस्यों से संकट की इस घड़ी में समुदायों तक पहुंचने और प्रभावित परिवारों को योगदान देने और सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। सभा मंडल आयोग की रिपोर्ट को पूर्णतः लागू करने की भी मांग की गई क्योंकि पिछले 6 वर्षों से सभी केंद्रीय कानूनों के विस्तार के बावजूद समुदाय के साथ अभी भी भेदभाव किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया