नागरमल मोदी सेवा सदन का 68वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न
रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल का 68वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपराजिता कुमारी की ओर से ओम मंत्रोच्चारण और गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा भारती प्रांतीय झारख
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत अन्य


रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल का 68वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपराजिता कुमारी की ओर से ओम मंत्रोच्चारण और गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवा भारती प्रांतीय झारखंड के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सेवा सदन संवाद पत्रिका का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि चिकित्सक भगवान का स्वरूप हैं। और सेवा सदन मानव मंदिर है, जहां निस्वार्थ सेवा से समाज को लाभ मिल रहा है।

सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया ने अस्पताल की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।मानद सचिव आशीष मोदी ने घोषणा की कि 500 रुपये मात्र में डायलिसिस सेवा शीघ्र ही शुरू की जाएगी।सह सचिव वेद प्रकाश बागला ने 1953 में पूज्यनीय नागरमल मोदी के सार्वजनिक अभिनंदन का वाचन कर सभी को भावुक कर दिया।

डॉ. प्रवीण मेहरा सहित कई कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, राजेन्द्र कुमार सरावगी, अजय मारू, उपाध्यक्ष रेखा जैन, सह सचिव ललित केडिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar