कटरा में होटल, दुकानों को संवेदनशील क्षेत्र खाली करने का आदेश ,उप-विभागीय मजिस्ट्रेट
जम्मू, 31 अगस्त(हि.स.)। कटरा में भारी बारिश और लगातार भूस्खलन के बीच, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कटरा पीयूष धोत्रा ने एशिया चौक से बालिनी ब्रिज और बालिनी ब्रिज से दर्शनी देवड़ी तक होटल और धर्मशालाओं सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को तत्काल खाली
कटरा में होटल, दुकानों को संवेदनशील क्षेत्र खाली करने का आदेश ,उप-विभागीय मजिस्ट्रेट


जम्मू, 31 अगस्त(हि.स.)। कटरा में भारी बारिश और लगातार भूस्खलन के बीच, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कटरा पीयूष धोत्रा ने एशिया चौक से बालिनी ब्रिज और बालिनी ब्रिज से दर्शनी देवड़ी तक होटल और धर्मशालाओं सहित सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को तत्काल खाली करने का आदेश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता