Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 31 अगस्त (हि.स.)। बिलावर में दुकानदारों ने प्रशासन और नगर समिति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि काली माता मंदिर के पास पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली बहुत छोटी है, जिससे अधिक बारिश होने पर पानी सही तरीके से नहीं निकल पाता और मुख्य बाजार में पानी भर जाता है।
दुकानदारों ने बताया कि बीती रात हुई बारिश में मुख्य बाजार की ज्यादातर दुकानों में पानी भर गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले वर्ष भी इसी तरह की समस्या आई थी और नगर समिति ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
प्रदर्शन के दौरान दुकानदार बिलावर-सुकराला सड़क पर उतर आए, जिससे सड़क पर जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लंबी हो गईं। जानकारी मिलते ही एडीसी बिलावर, तहसीलदार और कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई और पानी की निकासी की व्यवस्था शुरू कर दी गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी दुकानदार अपनी दुकानों की ओर लौट गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता