Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजौरी, 31 अगस्त हि.स.। राजौरी, पुंछ, रियासी और आसपास के कई इलाके भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पिछले 50 घंटों से बिजली गुल है क्योंकि ट्रांसमिशन डिवीजन (टीडी-4) जगती के पास एक क्षतिग्रस्त टावर की मरम्मत कर रहा है।
बिजली विभाग के पूर्व आश्वासनों के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे तक बिजली पूरी तरह बहाल हो जानी थी। बाद में बताया गया कि दो में से एक सर्किट (50ः बहाली) उसी दिन रात 11 बजे तक चालू हो जाएगा। हालाँकि आश्वासन धराशायी हो गए और 50 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं हो पाई।
पर्याप्त बिजली बैकअप सिस्टम की अनुपलब्धता के कारण प्रभावित क्षेत्रों के कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान कल रात पूरी तरह अंधेरे में रहे।
इस बीच ट्रांसमिशन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है जिससे संकट और गहरा गया है। यहाँ तक कि बिजली विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी अनिश्चित बताए जा रहे हैं और जनता के प्रश्नों और चिंताओं का जवाब देने में असमर्थ हैं।
-
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता