थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने संभाला रामगढ़ थाना का प्रभार
रामगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। 66वें रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में रविवार को 2012 बैच के इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे ने प्रभार संभाल लिया। प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाना है।
नवीन प्रकाश पांडे


रामगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। 66वें रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में रविवार को 2012 बैच के इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे ने प्रभार संभाल लिया।

प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाना है। ताकि आमजनों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वाले संभल जाएं अन्यथा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे कोयला हो या बालू तस्कर किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।

थाने के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रभार संभालने के बाद नवीन प्रकाश पांडे ने थाने के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने हाजत, सीसीटीएनएस और सिरसा का भी निरीक्षण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश