Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। पुंछ पुलिस को कुनियान क्षेत्र में अपमानजनक कृत्य की विश्वसनीय सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस थाना पुंछ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत FIR संख्या 160/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस पुंछ ने जनता को आश्वस्त किया है कि इस कृत्य में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता