श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन भजनों की गूंज पर झूमे भक्त
रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। श्री श्याम मण्डल की ओर से आयोजित 58वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह मंगल आरती के बाद श्री श्याम प्रभु का नवीन वस्त्
अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुगण समेत अन्य


रांची, 31 अगस्त (हि.स.)। श्री श्याम मण्डल की ओर से आयोजित 58वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सुबह मंगल आरती के बाद श्री श्याम प्रभु का नवीन वस्त्र और आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके बाद 250 महिला-पुरुषों ने सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

स्थानीय भजन मंडलियां श्री हनुमान मंडल और श्री शिव भक्त मंडल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इसके साथ ही भक्तों ने प्रभु को 501 सवामणी का भोग अर्पित किया और लगभग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सवामणी का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चंडीगढ़ से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत धारीवाल रहे, जिन्होंने इतने सेठ जहां में सब झूमो नाचो, तेरा सिंहासन क्यों हिल रहा है सहित कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। पूरे दिन मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लाखोटिया, लल्लू सारस्वत, महेश सारस्वत, लड्डू सारस्वत, जितेश अग्रवाल, विजय शंकर साबू, अरुण धनुका, अजय रूंगटा शाहिद अन्य की भूमिका रही ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar