Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरंगी, नारायणपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लोहरंगी पीडब्ल्यूडी पथ से अर्जुनडीह तक लगभग एक किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मंत्री इरफान अंसारी ने इस अवसर पर कहा कि यह निर्माण कार्य इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगा और इससे आदिवासी समाज के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि पुल और सड़क न होने के कारण यहां के लोगों को ब्लॉक जाने के लिए 12 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। बच्चों की पढ़ाई और किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही थी।
मंत्री ने कहा कि यह सड़क यहां के आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांग थी। मैंने वादा किया था और आज उसी वादे को निभाने आया हूं। अब यह पुल और सड़क बनने से लोगों को सीधा और आसान रास्ता मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन असली विकास हेमंत सोरेन जी की सरकार कर रही है।
ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब बच्चों को पढ़ाई और किसानों को बाजार तक जाने में आसानी होगी। एक महिला ग्रामीण ने कहा कि पुल और सड़क से गांव की पहचान बढ़ेगी और बच्चे बिना दिक्कत पढ़ाई के लिए बाहर जा सकेंगे।
शिलान्यास के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar